Thursday 11 April 2013

क्या आपको पता है

क्या आपको पता है इतिहास में २ सितम्बर 1752 का दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि उसी दिन ब्रिटिश असेम्बली में ''केलेंडर सुधार अध्यादेश'' बिल पास हुआ जिसके तहत २ सितम्बर के बाद अगला दिन १४ सितम्बर होगा यानि पूरे ११ दिन गायब| क्योंकि ब्रिटिश (ग्रेगोरियन) केलेंडर में गणनाओं में गलतियाँ होने लगी थी , क्या ये एस्ट्रोनॉमी साइंस के विरुद्ध नहीं है , कई बार इस केलेंडर को चलाये रखने के लिए दुनिया की घडिया कुछेक सेकंड के लिए रोक दी गई
दूसरी और विक्रम संवत केलेंडर अभी तक सटीक रहा है और आगे भी कोई परिवर्तन की गुंजाईस नहीं है !
'में ये नहीं कहता की दुनिया विक्रम संवत को अपना ले और नाही में इसे एक हिंदूवादी की तरह प्रस्तुत कर रहा हूँ लेकिन दुनिया के सभी केलेंडरो की तुलना में विक्रम संवत ज्यादा सटीक है हमें इसे पूरा सम्मान देना चाहिए ''

No comments:

Post a Comment