Wednesday 10 April 2013

नव वर्ष और नवरात्र की हार्दिक बधाई. और शुभकामनाए.

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!!!!

भारतीय कैलेंडर सबसे प्रमाणिक और वैज्ञानिक कैलेंडर है जिसका नववर्ष गुडीपडवा से प्रारंभ होता है. भारतीय कैलेंडर में अधिक मास का महिना होता है, इसका प्रमाण 2012 और 2013 में प्रत्यक्ष है कि हमारे यहाँ वर्षा ऋतु एक माह विलम्ब से प्रारंभ हुई और अभी ठण्ड भी दिसम्बर माह में जितनी हमेशा होती है उतनी नहीं हुई, इसका मुख्य कारण यही है हमारे भारतीय कैलेंडर में ऋतुओं के संचालन का वैज्ञानिक प्रमाण है. अंग्रेजी कैलेंडर में ‘अधिक मास’ का कोई स्थान नहीं है और इसलिए ऋतुओं के संचालन में अंग्रेजी कैलेंडर से कोई मार्गदर्शन प्राप्त नहीं होता है. हमें हमारे ऋषि-मुनियों के द्वारा प्रदत्त काल-गणना के कैलेंडर पर गर्व होना चाहिए. अंग्रेजी कैलेंडर के अंतिम दिन में व नव वर्ष के प्रारंभ में हम एक दूसरे को बधाई तो दे सकते हैं परन्तु काल-गणना का प्रमाणिक व वैज्ञानिक कैलेंडर, भारतीय कैलेंडर है जो वर्ष प्रतिपदा (चैत्र मास) से प्रारंभ होता है.

No comments:

Post a Comment